शुरूआत करना। लोग सोचते रह जाते हैं, अमीर बनने की शुरूआत नहीं कर
पाते हैं। जब तक किसी चीज़ की शुरूआत नहीं होती, तब तक उसे हासिल नहीं
किया जा सकता हैं। अमीर बनने की शुरूआत कीजिए। तभी आप अमीर बन
सकते हैं। अमीर बनने की शुरूआत कीजिए आज, अभी, इसी वक्त .......
प्रत्येक दस व्यक्तियों में से नौ इस प्रकार के होते हैं, जो बहुत योजनाएं बनाते हैं। विशाल पैमाने पर सोचते हैं, पर करते कुछ नहीं। ऐसी बात नहीं कि उनमें कार्यक्ष्मता न हो या वह इस योग्य न हो, बस, एक सबसे बड़ी दुर्बबलता उनकी होती है कि वे संकल्प को कार्य रूप में नहीं ढ़ालते, यहीं कारण है कि असफल लोगों की संख्या सबसे ज्यादा हैं।
मनुष्य ने चन्द्रमा पर पहुंचने के लिए शुरूआत की, तब ही वह चन्द्रमा पर पहुंच पाया। यदि उसने चन्द्रमा पर जाने की शुरूआत न की होती तो आज भी चन्द्रमा हमारे लिए चरखा कातने वाली एक बुढ़िया के रहने वाली जगह होती। बिल गेट्स कंप्युटर का निर्माण करते-करते दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गये। उन्होंने कंप्युटर निर्माण की शुरूआत न की होती तो आज वे अमीर व्यक्ति न होते। उन्होंने उस वक्त कंप्युटर निर्माण की शुरूआत की, जब इसकी डिमांड नहीं थी। इसके बावजूद बिल गेट्स ने कंप्युटर का निर्माण शुरू कर दिया था। बिल गेट्स ने कंप्यूटर में अपने भविष्य को देख लिया था। उन्होंने कंप्युटर निर्माण की शुरूआत की और बन गए अमीर।
बचपन में आपने भी गिलहरी और कौवे की कहानी पढ़ी होगी या सुनी होगी। गिलहरी और कौवा खेत जोत कर अनाज लगाने की बात करते हैं। गिलहरी समय से खेत जोतती है, बीज लगाती हैं और निड़ाई-गोड़ाई करती है। फसल पक जाने पर काट कर घर ले आती है। इधर कौवा पेड़ की हरी डाल पर बैठा ठंडा पानी पीता रहता है। कहने का मतलब यह है कि आप शिखर पर पहुंचना चाहते है तो चढ़ाई शुरू कर दीजिए। जब तक चढ़ाई शुरू नहीं करेंगे। तब तक आप चोटी पर नहीं पहुंच सकते हैं। जब आपने मन में अमीर बनने की ठान ही लिया है तो देर किस बात की है। आज, अभी, इसी वक्त से अमीर बनने की शुरूआत कर दीजिए।
अंग्रेजी में एक कहावत है, ‘विल बिगन हाफ डन’ यानी किसी काम की शुरूआत कर देना ही काम का आधा कम्पलीट हो गया समझो। आप इस बात को डायरी में नोट कर लें कि इस तारीख को, इस दिन, इतने बजे से मैंने अमीर बनने की शुरूआत कर दी है। अब आप जो भी काम करेंगे, वह अमीर बनने के लिए ही करेंगे। आपका हर पल कीमती हो गया है। जब आपका हर पल कीमती हो गया है तब आपको अमीर बनने से कोई रोक नहीं सकता हैं। क्योंकि आपने अमीर बनने की शुरूआत कर दी है। समझ लें आप ने आधा रास्ता पार कर लिया है। अब सिर्फ आधा रास्ता ही तय करना बाकी है।
पाॅवर टिप्स - अमीर बनने की शुरूआत करें फिर देखें आपको अमीर बनने से कोई रोक नहीं सकता।
Read This :-
Copyright: All Rights dr. mk mazumdar
All rights are subject to the author. Legal action will be taken if it is completely twisted and presented in any way.
प्रत्येक दस व्यक्तियों में से नौ इस प्रकार के होते हैं, जो बहुत योजनाएं बनाते हैं। विशाल पैमाने पर सोचते हैं, पर करते कुछ नहीं। ऐसी बात नहीं कि उनमें कार्यक्ष्मता न हो या वह इस योग्य न हो, बस, एक सबसे बड़ी दुर्बबलता उनकी होती है कि वे संकल्प को कार्य रूप में नहीं ढ़ालते, यहीं कारण है कि असफल लोगों की संख्या सबसे ज्यादा हैं।
मनुष्य ने चन्द्रमा पर पहुंचने के लिए शुरूआत की, तब ही वह चन्द्रमा पर पहुंच पाया। यदि उसने चन्द्रमा पर जाने की शुरूआत न की होती तो आज भी चन्द्रमा हमारे लिए चरखा कातने वाली एक बुढ़िया के रहने वाली जगह होती। बिल गेट्स कंप्युटर का निर्माण करते-करते दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गये। उन्होंने कंप्युटर निर्माण की शुरूआत न की होती तो आज वे अमीर व्यक्ति न होते। उन्होंने उस वक्त कंप्युटर निर्माण की शुरूआत की, जब इसकी डिमांड नहीं थी। इसके बावजूद बिल गेट्स ने कंप्युटर का निर्माण शुरू कर दिया था। बिल गेट्स ने कंप्यूटर में अपने भविष्य को देख लिया था। उन्होंने कंप्युटर निर्माण की शुरूआत की और बन गए अमीर।
amir-kese-bane-amir-banne-ki-shuruat |
बचपन में आपने भी गिलहरी और कौवे की कहानी पढ़ी होगी या सुनी होगी। गिलहरी और कौवा खेत जोत कर अनाज लगाने की बात करते हैं। गिलहरी समय से खेत जोतती है, बीज लगाती हैं और निड़ाई-गोड़ाई करती है। फसल पक जाने पर काट कर घर ले आती है। इधर कौवा पेड़ की हरी डाल पर बैठा ठंडा पानी पीता रहता है। कहने का मतलब यह है कि आप शिखर पर पहुंचना चाहते है तो चढ़ाई शुरू कर दीजिए। जब तक चढ़ाई शुरू नहीं करेंगे। तब तक आप चोटी पर नहीं पहुंच सकते हैं। जब आपने मन में अमीर बनने की ठान ही लिया है तो देर किस बात की है। आज, अभी, इसी वक्त से अमीर बनने की शुरूआत कर दीजिए।
amir-kese-bane-amir-banne-ki-shuruat |
अंग्रेजी में एक कहावत है, ‘विल बिगन हाफ डन’ यानी किसी काम की शुरूआत कर देना ही काम का आधा कम्पलीट हो गया समझो। आप इस बात को डायरी में नोट कर लें कि इस तारीख को, इस दिन, इतने बजे से मैंने अमीर बनने की शुरूआत कर दी है। अब आप जो भी काम करेंगे, वह अमीर बनने के लिए ही करेंगे। आपका हर पल कीमती हो गया है। जब आपका हर पल कीमती हो गया है तब आपको अमीर बनने से कोई रोक नहीं सकता हैं। क्योंकि आपने अमीर बनने की शुरूआत कर दी है। समझ लें आप ने आधा रास्ता पार कर लिया है। अब सिर्फ आधा रास्ता ही तय करना बाकी है।
पाॅवर टिप्स - अमीर बनने की शुरूआत करें फिर देखें आपको अमीर बनने से कोई रोक नहीं सकता।
Read This :-
- Advertising Agency : how to start Advertising Agency forwomen
- Trending Business Ideas | Pre Wedding Shoot PicsBusiness
इन्हें भी
पढ़े:- Business Ideas, Women Business, Hindi Crime Story, Jobs, Status Hindi, Ghar Baithe Business, Beauty Tips, Love Mantra
Copyright: All Rights dr. mk mazumdar
All rights are subject to the author. Legal action will be taken if it is completely twisted and presented in any way.
No comments:
Post a Comment