Friday, February 17, 2017

Success Mantra : अमीर कैसे बनें? (3)


काम का चुनाव

हलो फ्रेंड्स,

          सक्सेज मंत्रा में आपका स्वागत है मैं इस वीडियो श्रंृखला के माध्यम से अमीर बनने के टिप्स दें रहा हूं. यह टिप्स बड़े ही सरल है. बस, जरूरत है इन्हें अमल में लाने की. जब आप इसे अपने जीवन में अमल करेगें, आपको अमीर बनने से कोई नहीं रोक सकता है.

          अमीर कैसे बनें? यह वीडियो इस श्रंृखला की तीसरी कड़ी है. जिन्होंने इसके पहले वाले वीडियो नहीं देखें हैं वे उन वीडियो को अवश्य देख लें, जिससे उनको पूरापूरा लाभ मिल सके.

          आज हम बात करेंगे, बिजनेस के चुनाव की. अमीर बनना चाहते हैं तो सही बिजनेस का चुनाव करना जरूरी है. हाल ही में मेरी मुलाकत अपने एक परिचित से हुई. वह अपने छोटे से शहर में सवारी गाड़ी चलवा रहा था. लाभ के बारे में पूछने पर उसने बताया कि उसे इस बिजनेस से एक रूपए की भी कमाई नहीं हुई है. उल्टा ड्राइवर का पैसा भी जेब से दे रहा है. उसने यह बिजनेस दूसरे को अच्छा खासा पैसा कमाते देखकर शुरू किया था, लेकिन अब वह पछता रहा है.

          मोटरगाड़ियों का काम देखने वाले हीरालाल का कहना है कि मोटरगाड़ी हो या सवारी गाड़ी यह काफी मेहनती और चतुर लोगों का काम है. इसमें जरा सी भी चूक हुई नहीं कि आपको नुकसान होगा.
यह बिजनेस उन लोगों के लिए सही है जो मोटर लाइन के बारे में अच्छी जानकारी रखते हंै. मोटर से अच्छी कमाई करना है तो दिन-रात गाड़ी के पीछे लगे रहना पड़ेगा. यदि आप सोचते हैं कि घर बैठे ही आप इस बिजनेस से अच्छा खासा लाभ कमा लेंगे तो, ऐसा संभव नहीं है क्योंकि कभी-कभी ड्राइवर के न आने पर स्वयं को भी ड्राइवर बनना पड़ता है.

          अक्सर देखा गया है लोग बिना सोचे समझे किसी भी बिजनेस को शुरू कर देते हैं और अन्त में असफल होकर भाग्य को कोसने लगते हैं.

          किसी की देखा देखी या जो मन को पसंद आया उस बिजनेस को शुरू कर दिया, ऐसा करने से सफलता मिलने की शतप्रतिशत गारंटी नहीं रहती है. किसी भी बिजनेस में आपको उस वक्त मुनाफा होगा, जब आपको उस बिजनेस के बारे में अच्छी जानकारी होगी. जिस तरह, आपको गाने का शौक है. आपकी आवाज़ भी अच्छी है. लोग पहचान ही नहीं पाते हंै कि आप गा रहे हैं या उदित नारयण.

          ऐसे गायन से काम नहीं चलेगा. भले ही आप कितना भी अच्छा क्यों न गाते हो, इसे दूसरों की नकल करना ही कहां जाएगा. किसी सिंगर की नकल करके आप अपनी पहचान नहीं बना सकते हैं. किसी की नकल करके आप सफलता नहीं पा सकते हैं. इसके लिए अपने स्टाइल में गायन करना होगा, तभी आप सही रूप में सिंगर कहलाएंगे.

          नकल तो किसी की भी की जा सकती है. नकल करने से क्या वह वहीं बन जाता है जिसकी वह नकल करता है? नकल करके आप सोनू निगम, केके, कुणाल गांजावाला, कैलास खेर बन जाएंगे.

          कभी नहीं.... फिर आप नकल के पीछे क्यों भाग रहे हैं. नकल करने की बजाएं आप उनसे प्रेरणा लें कि मुझे अजीम प्रेमजी, बिल गेट्स, शिव नाडर, घनश्यामदास बिड़ला, नारायण मूर्ति, करसनभाई पटेल जैसे अमीर व्यक्ति बनना है. आप संकल्प लें कि मैं भी उनकी तरह मेहनत और लगन से सफलता की ऊंचाई तक पहुंचूगा. किसी भी बिजनेस को शुरू करते समय इस बात का ध्यान रखें कि जो बिजनेस शुरू कर रहे हैं वह आज के दौर में चलेगा की नहीं?

          और सबसे जरूरी बात यह है कि आप कहां बिजनेस करना चाहते हैं, क्योंकि किसी भी बिजनेस की सफलता जगह और वहां रहने वाले लोगों की जरूरतों पर डिपेंड करता है. कुछ बिजनेस ऐसे है जो शहर में अनसक्सेस है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में उनका क्रेज है.

          किसी भी बिजनेस को चुनने के पहले कम से कम उसके पांच वर्षो के इतिहास पर भी नजर डाल लें. कुछ साल पहले तक एसटीडी पीसीओ का बिजनेस एक अच्छा बिजनेस समझा जाता था, लेकिन आज हर किसी के पास मोबाइल हो जाने की वजह से यह बिजनेस खत्म सा हो गया है. इसलिए ऐसे बिजनेस का चुनाव करें जो आज की जरूरत के हिसाब से हो.

          किसी बिजनेस को आरम्भ करते समय लोगों की जरूरत के साथ-साथ काॅम्पिटिशयन का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए. हमेशा ऐसे बिजनेस का चुनाव करना चाहिए जिसमें काम्पिटिशन कम हो और कमाई अधिक हो, जिसमंे आपको सफलता मिलें. उन बिजनेस को अच्छा बिजनेस माना जाता है जिसमें जोखिम कम से कम हो और लाभ अधिक से अधिक होता हैं.

          बिजनेस का चुनाव करते समय इस बात का भी ध्यान रखें कि बिजनेस ऐसा होना चाहिए, जिसमें रेगुलर इनकम यानी लगातार कमायी हो.

          फ्रेंड्स, अमीर बनने के लिए बिजनेस का चुनाव सही होना जरूरी है. किसी भी बिजनेस की सफलता के लिए स्थान, समय, आवश्यकता और भविष्य इन चारों बातों को ध्यान में रखने की जरूरत होती हैं.

          फ्रेंड्स, फिर मुलाकात होगी इसी विषय की अगली कड़ी में ....तब तक के लिए ... नमस्कार।
         

No comments:

Post a Comment