Friday, December 29, 2017

amir kaise bane /अमीर कैसे बने

                                                   

बिजनेस का आरम्भ



फ्रेंड्स, हर कोई अमीर बनना चाहता है, अमीर बनने के लिए कोशिश भी करते है, पर अफसोस की बात यह है कि गिनेचुने लोग ही इसमें सफल होते हैं.

क्या हर कोई अमीर नहीं बन सकता? मेरा जवाब होगा, ‘क्यों नहीं?’ अगर वह अमीर बनने के लिए बिजनेस का आरम्भ कर दें.

जिस तरह से सही बिजनेस का चुनाव करना जरूरी होता है ठीक उसी तरह से बिजनेस को आरम्भ करना भी जरूरी है.

मनुष्य ने चन्द्रमा पर पहुंचने के लिए शुरूआत की, तब ही वह चन्द्रमा पर पहुंच पाया। यदि उसने चन्द्रमा पर जाने की शुरूआत न की होती तो आज भी चन्द्रमा हमारे लिए चरखा कातने वाली एक बुढ़िया के रहने वाली जगह होती।

बिल गेट्स कंप्युटर का निर्माण करते-करते दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गये। उन्होंने कंप्युटर निर्माण की शुरूआत न की होती तो आज वे अमीर व्यक्ति न होते। उन्होंने उस वक्त कंप्युटर निर्माण की शुरूआत की, जब उसकी डिमांड नहीं थी। इसके बावजूद बिल गेट्स ने कंप्युटर का निर्माण शुरू कर दिया था।

बिल गेट्स ने कंप्यूटर में अपने भविष्य को देख लिया था। उन्होंने कंप्युटर निर्माण की शुरूआत की और बन गए अमीर।

बचपन में आपने गिलहरी और कौवे की कहानी पढ़ी या सुनी होगी। गिलहरी और कौवा खेत जोत कर अनाज लगाने की बात करते हैं। गिलहरी समय से खेत जोतती है। बीज लगाती हैं। निड़ाई-गोड़ाई करती है। फसल पक जाने पर काट कर घर ले आती है। इधर कौवा पेड़ की हरी डाल पर बैठा ठंडा पानी पीकर रह जाता है।

कहने का मतलब यह है कि आप शिखर पर पहुंचना चाहते है तो चढ़ाई शुरू कर दीजिए। जब तक चढ़ाई शुरू नहीं करेंगे। तब तक आप चोटी पर नहीं पहुंच सकते हैं। जब आपने मन में अमीर बनने की ठान ही लिया है तो देर किस बात की है। आज, अभी, इसी वक्त से अमीर बनने की शुरूआत कर दीजिए।

अंग्रेजी में एक कहावत है, ‘विल बिगन हाफ डन’ यानी किसी काम की शुरूआत कर देना ही काम का आधा कम्पलीट हो गया समझो। आप इस बात को डायरी में नोट कर लें कि इस तारीख को, इस दिन, इतने बजे से मैंने अमीर बनने की शुरूआत कर दी है।

अब आप जो भी काम करेंगे, वह अमीर बनने के लिए ही करेंगे। आपका हर पल कीमती हो गया है। जब आपका हर पल कीमती हो गया है तब आपको अमीर बनने से कोई रोक नहीं सकता हैं। क्योंकि आपने अमीर बनने की शुरूआत कर दी है। समझ लें आप ने आधा रास्ता पार कर लिया है। अब सिर्फ आधा रास्ता ही तय करना बाकी है।

फ्रेंड्स, अमीर बनना है तो बिजनेस का आरम्भ कर दें. फिर देखें आपको अमीर बनने से कोई नहीं रोक सकता.

फ्रेंड्स, आज बस इतना ही फिर मुलाकात होगी एक नई जानकारी के साथ नमस्कार


No comments:

Post a Comment