कई काम एक साथ
अमीर बनना है तो कई काम एक साथ शुरू न करें। अमीर बनने के लिए एक बार में एक ही काम करें। पहले एक काम को पूरा कर लें, उसके बाद दुसरा काम शुरू करें। कई काम एक साथ शुरू करने से सभी कामों को एक साथ ठीक तरह से संभाल नहीं सकेंगे। इसी लिए एक बार में एक ही काम करें।
दिलीप जल्द से जल्द अमीर बनना चाहता था। इसके लिए उसने कई काम एक साथ शुरू कर दिए। कई काम एक साथ शुरू करने से उन कामों को संभालना उसके लिए मुश्किल हो गया। कभी इस काम को देखता कभी उस काम को देखता। कई काम के चक्कर में कोई भी काम सही तरीके से नहीं कर पाता। इधर संभालने के लिए जाता तो उधर से फोन आ जाता। भाग दौड़, फोन की घनघनाहट, चीखना, चिल्लाना, आदेश देना, सुनना, बनना-बिगड़ना इन सब बातों से दिलीप परेशान हो गया। उसे कुछ सुझायी नहीं दे रहा था कि अब क्या करें?
एक दिन उसकी मुलाकात शहर के एक बड़े उद्योगपति से हुई। उनके शहर में कई बड़े-बड़े काम चल रहे थे। दिलीप की समझ में यह नहीं आ रहा था, यह व्यक्ति सभी कामों को सही तरीके से कैसे संभाल लेता है। दिलीप ने उद्योगपति को अपनी समस्या बतायी। उद्योगपति ने दिलीप से कहां, जल्दी दौलत कमाने के चक्कर में तुमने एक साथ कई काम शुरू करके परेशानी में पड़ गए हो। दिलीप ने साहस बटोकर उनसे कहां, आपके भी तो कई काम चल रहे हैं। उद्योगपति दिलीप की ओर देखकर मुसकराते हुए कहां, हां, लेकिन मैंने तुम्हारी तरह एक साथ कई काम शुरू नहीं किये थे। मैंने पहले एक काम शुरू किया, उसे अच्छी तरह से संभालने के बाद ही दूसरा काम शुरू किया था। इसलिए मुझे परेशानी नहीं उठानी पड़ी थी। यदि परेशानी से बचना चाहते हो तो जो काम सबसे सही चल रहा है, उसे छोड़कर अन्य सभी कामों को बंद कर दो। जब यह काम अच्छे से व्यवस्थित हो जाएं, उसके बाद दुसरा काम शुरू करो।
दिलीप को उनकी सलाह पसंद आयी। उसने तुरंत निर्णय लिया और एक काम को अपने हाथ में रख कर शेष अन्य कामों को बंद कर दिया। एक ही काम होने की वजह से दिलीप का टेंशन कम हो गया। काम अच्छे से चलने लगा। अच्छी कमाई होने लगी।
अमीर बनने के लिए काम की शुरूआत करना जरूरी है, लेकिन कई काम एक साथ न करें। इससे परेशानी और तनाव बढ़ता है। भाग-दौंड़ के साथ नुकसान भी उठाना पड़ता है। अभी तक जितने भी लोग अमीर बने है उन्होंने अपना कारोबार एक-एक करके ही बढ़ाया है किसी ने एक साथ कई काम शुरू नहीं किया था। जब एक काम अच्छे से जम गया, तब जाकर उन्होंने दूसरा काम शुरू किया।
कई काम एक साथ शुरू करने से सभी कामों को ठीक तरह से संभालना मुशिकल होता है। आपकी भागदौड़ होती, काम से ध्यान भी बंटता है। समय से काम पूरा नहीं होता है, जिसकी वजह से मानसिक तनाव उत्पन्न होता है। कई कामों को एक साथ शुरू करके तनाव पैदा करने से अच्छा है शुरूआत में एक ही काम करें। उसे अच्छे से संभालने के बाद ही दूसरा काम शुरू करें।
पाॅवर टिप्स - काम को पूरा करना है और तनाव से बचना है तो एक बार में एक ही काम करें।
No comments:
Post a Comment