Monday, January 30, 2017

Success Mantra : कम उम्र में शुरू करें अमीर बनने की तैयारी



कम उम्र में शुरू करें अमीर बनने की तैयारी

हलो फ्रेंड्स,
ैनबबमेे डंदजतं में आपका स्वागत है. मैं इस चैनल के माध्यम से टिनेजर और युवा जनरेशन को करियर, जाॅब और बिजनेस के बारे में जानकारी दे रहा हूं. जिसे पढ़े-लिखें हो या कम पढ़े लिखें, बाॅय हो गर्लस् इन जानकारियों से लाभ ले सकते हैं. यदि आप इस वीडियो से लाभ लेना चाहते हैं तो इसे पूरा जरूर देखें.
फ्रेंड्स, क्या आप अमीर बनना चाहते है. यदि हां तो यह वीडियो आपके लिए ही है. यदि आप अमीर बनना चाहते हैं तो इसकी शुरूआत कम उम्र से कर दंे क्योंकि हर किसी को पता है कोई रातोंरात अमीर नहीं बन सकता. अमीर बनने के लिए लंबे समय की जरूरत होती है.
अमीर बनने के लिए पढ़ाई व करियर के साथ-साथ पार्ट टाइम जाॅब या कोई छोटा बिजनेस शुरू कर दें. धीरूभाई अंबानी ने काफी कम उम्र में अमीर बनने की शुरूआत कर दी थी. स्कूल के दिनों में पढ़ाई के साथ-साथ अपने शहर के हाट बाजार में भजियां बेचने का ठेला लगाते थे. निरमा वाशिंग पाउडर के निर्माता करसन भाई पटेल शुरू के दिनों में खुद ही साइकिल से निरमा बेचने के लिए शहर की गली-गली में घुमा करते थे. ऐसे अनेक बिजनेसमैन हुए है जिन्होंने कम उम्र से ही अमीर बनने की शुरूआत कर दी थी.
अपना समय बर्बाद न करें. आज कल अनेक युवा अपना काफी समय फेसबुक, व्हाट्सएप, टियूट्र पर बिताते हैं. सोशल साइट पर टाइमपास करने की बजाएं युवा अपना टाइम आॅनलाइन इनकम करने में लगा सकते हैं. ऐसे अनेक आॅनलाइन जाॅब है जिनके द्वारा प्रति घंटा हजारों रूपयों की कमाई कर सकते हैं. बहुत सारे पार्ट टाइम जाॅब है जिनके द्वारा युवा काफी इनकम कर सकते हैं. इसके अलावा अनेक स्माॅल व विदाउथ इंवेस्मेंट वाले बिजनेस है उन्हें करके युवा आसानी से अपनी अर्निग को बढ़ा सकते हैं.
अपनी हाॅबी को भी इनकम सोर्स बना सकते है. जिन्हें पेपरमेसी, पेपर कटिंग, नींब पेंटिग, स्केच पेंटिग, कढ़ाई, बुनाई, सिलाई, ज्वैलरी डिजाइनिंग, फोटोग्राफी में महारत हासिल है. वे अपनी कला के माध्यम से काफी अर्निंग कर सकते है. मिमिक्री, सिगिंग, डांसिंग आदि में माहिर है, तो स्टेज प्रोग्राम दे सकते हैं,  इनसे संबंधित क्लासेस शुरू कर सकते हैं या टीचर बनकर कमाई कर सकते हैं. बड़े शहरों में ही नहीं छोटे शहरों में भी ऐसे आर्टिस्टों की काफी डिमांड है. आजकल फिटनेस के प्रति लोग काफी सचेत हो रहे हंै. योगा या जिम इंस्टेक्ट्रर बनकर लोगों को हेल्थ की देखभाल के उपाय बता सकते हैं.
आपकी आवाज़ अच्छी है. आप किसी बात को अच्छे से प्रेजेंट कर सकते हैं. अपनी बातों से लोगों का भरपूर मनोरंजन करा सकते हैं तो आप रेडियो जाॅकी बनकर लोगों के दिलों पर राज कर सकते हंै साथ में भरपूर कमाई भी कर सकते हैं.
यदि आपकी स्पीच अच्छी है. अपनी बातों से लोगों को मोटिवेट कर सकते हैं तो मोटिवेशन गुरू बनकर नाम और पैसा दोनों कमा सकते हैं. फिल्मों में एक्टिंग, एडिटिंग, राइटिंग, म्युजिक, डायरेक्सन, कोरियोग्राफी, माॅडलिंग, फोटोग्राफी आदि द्वारा भी काफी कमाई कर सकते हैं. फिल्मों और सीरियल के लिए फैशन डिजाइनिंग, टैटू डिजाइनिंग, हेयर एण्ड मेकअप, सेट डिजाइनिंग करके आप काफी इनकम कर सकते हैं.
दर्शनीय, एतिहासिक, धार्मिक क्षेत्र के आसपास रहने वाले युवा उन स्थलों के बारे में अधिक जानकारी हासिल करके गाइड बनकर काफी इनकम कर सकते हैं. खजुराहों, कोणार्क, पुरी, आगरा आदि क्षेत्रों के आसपास रहने वाले अनेक युवा गाइड बन कर काफी कमाई कर रहे है. अनेक युवा कम पढ़े लिखे होने के बावजूद यहां आने वाले विदेशियों को गाइड करते-करते खुद भी विदेशी भाषाओं के अच्छे जानकार हो गए है.
आपको लेखन में रूचि है तो आप मैंगजीन, पेपर, वेब के लिए फ्रीलांस आर्टिकल्स लिख सकते हैं. हेल्थ, ब्युटी, टेक्नोलाॅजी, क्राइम, फिल्म, पर्यटन, सोशल, पोलिटिक्स, कहानी, कविता कार्टून आदि प्रकाशित कर अपनी इनकम को बढ़ा सकते हैं. आप  ब्लाॅग लेखन भी शुरू कर सकते हैं. आजकल आॅनलाइन इनकम में ब्लाॅग लेखन टाॅप इनकम सोर्स बने हुए है. यदि आप अच्छा वीडियो बना सकते हैं तो युट्यिुब के लिए वीडियो बना कर अर्निंग कर सकते हैं.
मोबाइल एससेसीरिज, कंप्यूटर पेरीफिलर, साइबर कैफे, ब्युटी प्रोडेक्ट, इमीटेशन ज्वैलरी आदि काफी कम पैसों में शुरू किए जाने वाले बिजनेस है. आप इन्हें शुरू कर कमाई कर सकते हैं. इन बिजनेस में काफी बचत होती है.
सर्विस बाॅय, कोरियर बाॅय, पीजा बाॅय, डेलिवरी बाॅय, वेटर आदि बन कर आप पार्ट टाइम या फुल टाइम जाॅब करके कमाई कर सकते हैं. आजकल सिक्युरिटी गार्ड की जाॅब काफी अच्छी जाॅब मानी जाती है. बड़े शहरों में ही नहीं छोटे शहरों में भी इसकी डिमांड बढ़ रही है. यदि आपको अच्छी ड्राइविंग आती है तो पार्ट टाइम या फुल टाइम ड्राइवर बन कर कमाई कर सकते हैं. ड्राइवर बनने के लिए काॅमर्शियल ड्राइविंग लायसेंस की आवश्यकता होती है. इस प्रक्रिया को जरूर पूरा कर लें.
यदि आप में जोखिम लेने की क्षमता है तो आप शेयर मार्केट में निवेश कर अपनी इनकम को काफी बढ़ा सकते हैं. दुनिया के सबसे बड़े निवेशक वारेन बफेट ने 12 वर्ष की उम्र में निवेश करना शुरू कर दिया था. आज दुनिया के सबसे अमीर 10 लोगों में उनका नाम शामिल है.
कम उम्र में ही अमीर बनने की शुरूआत कर दें. कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता है, बड़ी होती है सोच. आपकी सोच यदि बड़ी है तो आप जरूर अमीर बन जाएंगे. कंबाइन इंश्योरेश कंपनी आॅफ अमेकिा की स्थापना करने वाले डब्लू, क्लेमेंट स्टोन बचपन में शिकागो की सड़को पर अखबार बेचा करते थे. दुनिया के अमीर लोगों में शुमार सैम वाॅल्टन सात साल की उम्र में अखबार बांटने, खरगोश व कबूतर पालकर बेचने का काम किया करते थे.
मैं गरीब हंूू, मेरे पास साधन नहीं है, मेरी ऊंची पहुंच नहीं है. मैं इसे नहीं कर सकता जैसी सोच रखने पर कामयाबी मिलनी मुश्किल होती है. अमीर बनने की सोच बनाएं, इसकी शुरूआत करें. आपको सफलता जरूर मिलेगी.
यह वीडियो ‘जो सोचें सो कैसे पाएं’ पुस्तक के लेखक एमके. मजूमदार द्वारा तैयार किया गया है.


No comments:

Post a Comment