Wednesday, February 8, 2017

Succes Mantra : अमीर कैसे बने

अमीर कैसे बनें?

फ्रेंड्स,
हम बिजनेस, करियर, मोटिवेशन और अमीर बनने के बारे में जानकारी देते हैं. आज हमारा विषय है अमीर कैसे बनें?
आगे बढ़ने के पहले एक रिक्युवेस्ट है जिन्होंने हमारा चैनल सबक्राइब नहीं किया है वे सबक्राइब कर लें. ताकि हमारे वीडियो आपको मिलते रहें.
आते है। अपने विषय पर आज हमारा विषय है ‘अमीर कैसे बनें?
हर कोई जीवन में तरक्की करना चाहता है. आगे बढ़ना चाहता है. अमीर बनना चाहता है. मगर सबसे बड़ा सवाल है कि अमीर बनें तो कैसे बनें.मेरा कहना है अमीर बनाना चाहते हैं तो इसकी शुरूआत करें. अमीर बनना उतना मुश्किल काम नहीं है. जितना मुश्किल काम अमीर बनने की शुरूआत करना. लोग सोचते रह जाते हैं अमीर बनने की शुरूआत ही नहीं कर पाते हैं. जब तक किसी चीज को पाने की शुरूआत नहीं करेंगे. तब तक आप उसे कैसे हासिल कर सकते हैं.


https://youtu.be/SInDJ1VPH8o



यदि आप अमीर बनना चाहते हैं तो आज इसी वक्त अमीर बनने की शुरूआत करें. मनुष्य ने चन्द्रमा पर पहुंचने के लिए शुरूआत और वह चन्द्रमा पर पहुंच गया. यदि उसने चन्द्रमा पर पहुंचने की तैयारी न की होती तो आज भी चन्द्रमा हमारे लिए चरखा कातने वाली बुढ़िया के रहने वाली जगह होती.
बिल गेट्स ने अमीर बनने के लिए काफी कम उम्र में शुरूआत कर दी थी. कंप्युटर का निर्माण करके वे दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए. फेसबुक के मालिक मार्कजुबेर सोशल मीडिया नेटवर्क की शुरूआत की. यदि उन्होंने फेसबुक न शुरू की होती तो क्या आज दुनिया के सबसे युवा अमीर बन पाते.
 जब आप किसी चीज को पाना चाहते है. उसे हासिल करने की कोशिश करना जरूरी है. अमीर बनना चाहते हैं तो उसे हासिल करने की कोशिश करें तभी आप उसे पा सकते हैं.
कहने का मतलब यह है कि आप शिखर पर पहुंचना चाहते हैं तो चढ़ाई शुरू कर दिजिए जब तक चढ़ाई शुरू नहीं करेंगे तब तक आप चोटी पर नहीं पहुंच पाएंगे. जब आप ने अमीर बनने की ठान लें इसे पाने के लिए देर न करें. आज अभी इसी वक्त अमीर बनने की शुरूआत कर दें.
देखा गया है हर दस में से नौ इस प्रकार के होते हैं जो योजनाएं तो खूब बनाते हैं. विशाल पैमाने पर सोचते भी है. पर करते कुछ नहीं है. ऐसी बातें नहीं है उनमें कार्यक्षमता न या वे इस योग्य नहीं होते. बस एक सबसे बड़ी दुर्बलता उनमें होती है  िकवे संकल्प को कार्य रूप् में नहीं ढ़ालते यहीं कारण है कि दुनिया में असफल लोगों की संख्या सबसे ज्यादा है.
अंगेजी में एक कहावत है - विल बिगेन हाॅफ डन यानी किसी काम की शुरूआत कर देना ही काम आधा कम्पलीट हो गया समझो. आप इस बात को डायरी में नोट कर लें कि इस तारिख को इस दिन इतने बजे मैंने अमीर बनने की शुरूआत कर दी. अब आप जो भी काम करेंगे अमीर बनने के लिए करेंगे. आपका हर पल कीमती हो गया है. जब आपका हर पल कीमती हो गया है तब आपको अमीर बनने से कोई नहीं रोक पाएगा.
आज नहीं कल इस पशोपेश में ना पड़े. इस पशोपेश में रहेंगे तो पशोपेश बनकर रह जाएंगे. तुरंत सोचे और मजबूत तथा सकारात्मक का तड़का लगा कर कूद पड़े अपने लक्ष्य को पाने के लिए सफलता आपके सामने होगी. एक कहावत सुनी होगी कल कभी नहीं आता. फिर अमीर बनने के लिए कल का इंतजार क्यों?
फ्रेंड्स अमीरी कल के भरोसे हासिल नहीं की जा सकती. इसे हासिल करना है तो आज पर विश्वास करना होगा. जो बीत गया उसे भूल जाए. आज ही से अमीर बनने की शुरूआत कर दें  
फ्रेंड्स आज बस इतना ही आगे की वीडियो में अमीर बनने के लिए मोटिवेट करने के साथ अनेक टिप्स मिलेंगे. तो देखते रहें हमारा चैनल सक्सेज मंत्रा.
फ्रेंड्स, आपको हमारा वीडियो पसंद आया होगा. इसे लाइक करें शेयर करें सबक्राइब करें. फिर मुलाकत होगी अगले वीडियो में .......नमस्कार!



No comments:

Post a Comment