सोचे और अमीर बनें
हलो फ्रैंड्स
सक्सेज मंत्रा में आपका स्वागत है. अब तक आप मुझे समाचार पत्र, पत्रिका या पुस्तकों में पढ़ते रहे हैं. अब मैं यूट्यूब के माध्यम से आप से रूबरू हो रहा हूं.
इस बार मैं लेकर आया हूं अमीर बनने के खास टिप्स. यह वीडियो इस श्रृंखला का चैथी कड़ी है. जो लोग पहली बार मेरे चैनल पर आएं है. वे इस वीडियो के साथसाथ पिछले वीडियो भी देखना ना भूले जिससे आपको पूरा लाभ मिल सके. इस वीडियो के नीचे डिस्केप्शन में लिंक मिल जाएगा. इसके अलावा वीडियो चैनल ठनेपदमेे डंदजते भी देख सकते है।. उसका लिंक भी आपको मिल जाएगा.
मैं इस वीडियो में जो भी जानकारी शेयर कर रहा हूॅ वह मेरी पुस्तक ‘‘जो सोचे सो कैसे पाएं तथा अमीर बनने के 55 अचूक मंत्र से हंै. इन पुस्तकों का कई भाषाओं में अनुवाद भी हो चुका है.
तो आते हैं अपने टाॅपिक पर ..... अमीरी मार्केट में बिकने वाला कोई सामान तो नहीं है जो मार्केट गए और खरीद कर ले आए. इसके लिए पूरी तैयारी करने की जरूरत होती है. अमीर बनने के अचूक मंत्र क्या है? इसके पहले हम जानते हैं हर कोई अमीर क्यों नहीं बना पाते हैं. जो लोग सोचते है कि अमीरी भगवान की देन हैं वे अमीर बनने के लिए भगवान को खुश करने में लगे रहते हंै. तो जान लें सिर्फ भगवान को खुश कर आप अमीर नहीं बन पाएंगे. ऐसा होता तो दुनिया का हर पुजारी अमीर होता.
अगर आप उस पारस पत्थर की तलाश में हंै जिसे लोहा को छुआ देने से लोहा सोना बन जाता है...... रूकिए, आप को बता दूं ऐसा कोई पत्थर नहीं होता जो लोहा को सोना बना दें.
कुछ लोग अमीर बनने के लिए गढ़े धन की तलाश में रहते है. अपना वक्त और पैसा बर्बाद करने के बाद उनके हाथ कुछ नहीं आता है. इसके लिए कई लोग जानवर यहां तक की नरबलि तक देते हैं. पकड़े जाने पर जेल की सलाखों के पीछे पड़े रह जाते हैं.
अमीर बनने के लिए अनेक लोग शाॅर्टकट रास्ता अपनाते हैं जैसे चोरी, डकैती, जालसाजी करने लगते हैं. इस तरह से उनके पास धन तो आता है पर वह शाॅर्ट समय के लिए ही आता है. वे अमीरी का आनंद सही तरीके से नहीं ले पाते हैं.
जो सोचते है कि पैसा हाथ का मैल है आता है और चला जाता है. ऐसे लोग कभी अमीर नहीं बन सकते हैं. जिनकी यह सोच है कि वे काफी गरीब है कभी अमीर नहीं बन सकते तो जान लें ऐसे लोग भी कभी अमीर नहीं बन सकते.
इन सब बातों से दूर रहें सबसे पहले एक खास बात अमीर बनना चाहते है तो सबसे पहले अमीर बनने की सोच बनाएं. जैसे ही आप अमीर बनने की सोच बनाएंगे आप आगे बढ़ते चले जाएंगे और अमीर बन जाएंगे. थिंक ग्रो रिच यानी ‘सोचिए ओर अमीर बनिए’ के लेखक नेपोलियन हिल्स का कहना है, सोचने भर से आप अमीर बन सकते हैं. उनका मानना है जब तक आप अमीर बनने की सोच नहीं बनाएंगे तब तक आप अमीर कैसे बन सकते हैं. जो लोग गरीब रहने की सोच बनाते हैं वे गरीब रह जाते हैं. जबकि जो लोग अमीर बनने की सोच बनाते हैं वे अमीर बन जाते हैं.
नेपोलियन हिल्स ने यह सब बातें ऐसे ही नहीं कहीं है. उन्होंने इस विषय में लंबा शोध किया. लगभग 20 सालों तक दुनिया के प्रसिध्द अमीर लोगों के साथ रहें उन्होंने उनके बीच रह कर अनुसंधान कर पाया. कि अमीरी और सोच के साथ बहुत गहरा कनेक्शन है. शोध में उन्होंने पाया जिनकी सोच जितनी बड़ी रही वे उतने ही अधिक अमीर बनें.
अगर आपने अमीर बनने की सोच बना ली है तो आगे बढ़े और अमीर बनने की शुरूआत कर दें. जी हां, यदि आप ने अमीर बनने की सोच बना ली है तो अब अमीर बनने की शुरूआत भी कर दें.
फ्रेंड्स आपको मेरे द्वारा बतायी गई बातें अच्छी लग रही होगी. तो इसे लाइक करें दोस्तों को शेयर करें. आगे मेरे वीडियो के बारे में जानकारी पाना चाहते है. वीडियो के नीचे बनें लाल रंग के बटन पर क्लीक करें. इसके लिए आपके पास जी मेल आई होना जरूरी है. लाल रंग के बटन के पास बनें घंटा पर भी क्लीक करें दें. ऐसा करने पर जैसे हम नए वीडियो अपलोड करेंगे. इसका नोटिफिकेशन आपके मोबाइल पर आ जाएगा. आज बस इतना ही अगले वीडियो में फिर मुलाकात होगी तब तक के लिए .....बाय .....टेक केयरं
No comments:
Post a Comment