आप अमीर बनाना चाहते हैं?
क्या आप में दौलत कमाने का जुनून है?
यदि हां तो आप अमीर बन सकते हैं। यदि नहीं, तो समझ लें .....आप जैसे है वैसे ही रहेंगे। अमीर बनने के लिए, सफलता पाने के लिए, कुछ कर दिखाने के लिए अपने अंदर उस बात के प्रति जुनून होना जरूरी है। तभी उसे हासिल किया जा सकता है। अब तक जो भी लोग अमीर बने हंै। उनमें दौलत को पाने का जुनून था। तभी वे अमीरी की लिस्ट में शामिल हो पाए।
क्या आप ऐसे किसी व्यक्ति को जानते हैं जिसमें जुनून न हो और वह सफलता की ऊंचाईयों को छुआ हो। अर्थशास्त्र के विशेषज्ञ मार्टिन हिंगस बारबार दोहराते हुए कहते हैं, सफलता की ऊचाईयों को छूना है तो जुनूनी बने, जुनूनी बने, जुनूनी बने। जिस चीज को हासिल करना चाहते है, उसका जुनून होना जरूरी है। तब जाकर सफलता आपके कदमों में होगी।
No comments:
Post a Comment