Monday, April 8, 2019

Success Mantra : Amir Kaise Bane | अमीर बनने की टिप्स | Success Mantra | Part – 29

Success Mantra : Amir Kaise Bane | अमीर बनने की टिप्स | Success Mantra | Part – 29
Success Mantra : Amir Kaise Bane | अमीर बनने की टिप्स | Success Mantra | Part – 29


Success Mantra : Amir Kaise Bane | अमीर बनने की टिप्स | Mk Mazumdar | Part – 29

स्वयं पर विश्वास 


सक्सेस मंत्रा में एक बार फिर आपका स्वगत है।....आप देख रहे है अमीर कैसे बने इस श्रृखंला की 29 वीं कड़ी. हमें खुशी है कि इस श्रृखंला को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.

फ्रेंड्स, हर कोई अमीर बनना चाहता है, अमीर बनने के लिए कोशिश भी करते है, पर अफसोस की बात यह है कि गिनेचुने लोग ही इसमें सफल होते हैं.

जो लोग सफल होते है उसके पीछे कई कारण होते है. उसमें से एक कारण है स्वयं पर विश्वास होना चाहिए.

शिखर पर पहुंचना है तो स्वयं पर विश्वास करना होगा. यदि अमीर बनना है तो स्वयं पर विश्वास करना होगा. काम शुरू करने के पहले ही डर गए तो समझ लीजिए आप मर गए, डरा हुआ व्यक्ति मरे हुए व्यक्ति से भी गया गुजरा होता है.

ऐसे व्यक्ति जीती बाजी भी हार जाते हैं जिन्हें अपने आप पर विश्वास नहीं होता है. स्वयं पर विश्वास करने वाले हारी बाजी भी जीत जाते हैं. यदि आप हार की बाजी को पलटना चाहते हैं तो स्वयं पर विश्वास करना सीखें.

विलियम जेम्स का कहना है प्रत्येक व्यक्ति में असीम ऊर्जा शक्ति और संभावनाएं होती है. स्वयं पर विश्वास करके इसे प्राप्त कर सकते हैं. स्वयं पर विश्वास ना करना एक कमजोरी है. कमजोर व्यक्ति कभी आगे नहीं बढ़ सकता.

अमीर बनने के लिए व्यक्ति के मन में जीत और आगे बढ़ने का विश्वास होना बेहद जरूरी है. तभी वह अमीर बन सकता है.

एक व्यक्ति को स्वयं पर विश्वास नहीं था. वह निराशा के अंतिम छोर पर पहुंच गया. एक दिन निराश होकर वह एक लेखक से मिला जो सेल्फ इम्पू्रवमेंट पर लेक्चर दिया करते थे.

निराश व्यक्ति ने उनसे कहां, ‘‘मैं पूरी तरह से निराश हो चुका हूं. मुझे कोई रास्ता सुझाई नहीं दे रहा है. मुझे आज तक कोई ऐसा नहीं मिला जो मुझ में विश्वास पैदा करें. क्या आप मुझ में विश्वास पैदा करा सकते हैं.



लेखक ने कहां, मैं ऐसे व्यक्ति से मिलवा सकता हूं जो आपके अंदर विश्वास पैदा कर सकता हैं.

‘‘वाह! मैं उस व्यक्ति से जरूर मिलना चाहूंगा.’’

लेखक ने उस व्यक्ति को दूसरे कमरे में ले गया और एक आईने के सामने खड़ा करके कहां, ‘‘यह वहीं व्यक्ति है जो आपके अंदर विश्वास पैदा करा सकता हैं इसके अलावा कोई दूसरा नहीं हैं जो आपके अंदर विश्वास पैदा करा सके.’’

वह व्यक्ति समझ गया कि उसके निराश होने का मुख्य कारण स्वयं पर विश्वास नहीं करना हैं, उसने खुद अपने आप पर कभी विश्वास नहीं किया था कि  वह कोई काम कर सकता है. वह अमीर बन सकता है. यदि उसने स्वयं पर विश्वास किया होता तो वह निराश के गर्त पर नहीं गिरता.

फ्रेंड्स, स्वयं पर विश्वास करके ही अमीर व्यक्तियों की जमात में शामिल हो सकते है. स्वयं पर विश्वास ना करना उन छोटे-छोटे आलू के समान हैं जो ट्रक में ऊपर डाले जाने के बावजुद भी ट्रक के हिचकोले में सबसे नीचे पहुंच जाते हैं.

स्वयं पर विश्वास रखें. आशावादी सोच, लगन और कुछ कर दिखाने का जज्बा ही आपको अमीरी के मुकाम तक पहंुचाता हैं.

फिर मिलेंगे एक नई जानकारी के साथ गुडवाय टेक केयर.
########

काॅपीराइट सर्वाधिकार
सर्वाधिकार लेखक के अधिन है. पूर्णरूप से इसे किसी भी तरह से तोड़ मरोड़ कर प्रस्तुत करने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी.

###########

No comments:

Post a Comment