Saturday, April 6, 2019

Amir Kaise Bane | अमीर बनने की टिप्स | Success Mantra | Part – 28

Amir Kaise Bane | अमीर बनने की टिप्स | Success Mantra | mk mazumdar
Amir Kaise Bane | अमीर बनने की टिप्स | Success Mantra | Part – 28

Amir Kaise Bane | अमीर बनने की टिप्स | Success Mantra | Part – 28

जोखिम लेना जरूरी | Mk Mazumdar


सक्सेस मंत्रा में एक बार फिर आपका स्वगत है।....आप देख रहे है अमीर कैसे बने इस श्रृखंला की 28 वीं कड़ी.

फ्रेंड्स, हमें खुशी है कि इस श्रृखंला को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. जिन्होंने चैनल को सबक्राइब नहीं किया है चैनल को सबक्राइब कर दें साथ ही बेल बटन पर क्लिक कर दें. ताकि वीडियो अपलोड होते ही इसका नोटिफिकेशन मिल सकें.

फ्रेंड्स, हर कोई अमीर बनना चाहता है, अमीर बनने के लिए कोशिश भी करते है, पर अफसोस की बात यह है कि गिनेचुने लोग ही इसमें सफल होते हैं.

जो लोग असफल होते है उसके पीछे कई कारण हो सकते है. उसमें से एक कारण है किसी भी काम को शुरू करने के लिए जोखिम लेना जरूरी है. यदि आप जोखिम नहीं उठाते है तो किसी काम को शुरू ही नहीं कर पाएगें. क्योंकि सफलता उन लोगों के पास आती है जो जोखिम लेते हैं और काम करते हैं. जोखिम लेने की क्षमता उत्पन्न कर के ही आप अमीर बनने के रास्ते पर चल सकते हैं.

जोखिम का लाइफ के साथ चोली-दामन का साथ है. बिना जोखिम लिए आप कुछ भी नहीं कर सकते है. ड्राइविंग सीखना है तो दुर्घटना का जोखिम लेना पड़ेगा. स्वमिंग सिखना है तो गहरे पानी में जाने का रिस्क लेना होगा.

जगदीश एक कंपनी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर था. वह अच्छे पद पर कार्यरत था. उसे अच्छा खासा वेतन मिलता था. कंपनी की तरफ से उसे काफी सुविधाएं भी मिली हुई थी. इसके बावजूद जगदीश अपने पद व कार्य से खुश नहीं था. वह उससे अधिक कमाना चाहता था, लेकिन वह किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहता था, क्यांेकि वह जोखिम लेने से घबरा रहा था.

जगदीश का दोस्त विश्वास भी उसी के साथ कार्य करता था. वह जगदीश से जुनियर था. वह भी अपने वेतन से खुश नहीं था. उसे लगता था कि वह इससे अधिक तो वह अपना खुद का व्यवसाय शुरू करके कमा सकता हैं.
       

     

उसने फैसला किया और एक दिन नौकरी छोड़ दी. विश्वास के नौकरी छोड़ने पर जगदीश को बड़ा आश्चर्य हुआ. उसने विश्वास से पूछा तुम तो अच्छा खासा कमा रहे हो फिर क्यों अपनी नौकरी छोड़ रहा है? विश्वास ने कहा, नौकरी छोड़कर मैं अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहता हूं। यह सुनकर विश्वास की बातों को सुनकर जगदीश को यकीन नहीं हो रहा था कि विश्वास अच्छी नौकरी छोड़ कर खुद का व्यवसाय शुरू कर रहा है। उसने विश्वास से कहा कि नौकरी छोड़कर तुम बहुत बड़ी गलती कर रहे हो। यदि तुम अपने व्यवसाय में सफल नहीं हुए तो न तुम इधर के रहोगे न    उधर के। इस पर विश्वास ने कहां, जोखिम तो लेना ही पड़ेगा। बिना जोखिम लिए कुछ भी नहीं किया जा सकता हैं।

विश्वास ने नौकरी छोड़ दी, और अपना व्यापार शुरू कर दिया। उसका व्यापार अच्छा चलने लगा। आज उसकी कंपनी में पन्द्रह कर्मचारी काम कर रहे हैं। आज विश्वास की अपनी एक अलग पहचान बन गयी हैं। शहर के अमीरों में उसकी गिनती होती है। विश्वास ने अमीर बनने के लिए जोखिम लिया और वह अमीर बन गया।

जबकि जगदीश आज भी उसी कंपनी में कार्य कर रहा है। उसमें जोखिम लेने की क्षमता नहीं थी। इसीलिए वह अमीर नहीं बन सका। यदि उसमें भी विश्वास की तरह जोखिम लेने की क्षमता होती तो वह भी अमीर बन सकता था। जगदीश की तरह के लोग सोचते रह जाते हैं वे जोखिम नहीं लेते जबकि विश्वास की तरह के लोग जोखिम लेते है वे अमीर बन जाते हैं। इसीलिए जोखिम लेने से कभी भी नहीं घबराना चाहिए। जोखिम लेकर ही आप अमीर बन सकते हैं।

फिर मिलेंगे एक नई जानकारी के साथ गुडवाय टेक केयर.

No comments:

Post a Comment