Wednesday, April 3, 2019

Amir Kaise Bane अमीर बनने की टिप्स Success Mantra Part – 27

Amir Kaise Bane  अमीर बनने की टिप्स  Success Mantra  Part – 27, mk mazumdar
Amir Kaise Bane  अमीर बनने की टिप्स  Success Mantra  Part – 27

Amir Kaise Bane  अमीर बनने की टिप्स  Success Mantra  Part – 27


असंभव कुछ नहीं | Mk Mazumdar


सक्सेस मंत्रा में एक बार फिर आपका स्वगत है।....आप देख रहे है अमीर कैसे बने इस श्रृखंला की 27 वीं कड़ी.

फ्रेंड्स, हमें खुशी है कि इस श्रृखंला को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. चैनल को सबक्राइब कर दें साथ ही बेल बटन पर क्लिक कर दें.

फ्रेंड्स, हर कोई अमीर बनना चाहता है, अमीर बनने के लिए कोशिश भी करते है, पर अफसोस की बात यह है कि गिनेचुने लोग ही इसमें सफल होते हैं.

जो लोग असफल होते है उसके पीछे कई कारण हो सकते है. उसमें से एक कारण है किसी भी काम को शुरू करने से पहले ही उसे असभंव मान लेना.

असंभव मानने का मुख्य कारण धन की कमी नहीं, अपितु शक्ति और सामथ्र्य का अभाव है. जीवन में कामयाब होना चाहते है, अमीर बनना चाहते है तो अपनी डिक्शनरी से असंभव शब्द को हटा दें.

‘‘हम होंगे कामयाब, एक दिन, मन में है विश्वास, पूरा है विश्वास, हम होंगे कामयाब एक दिन......’’ यह पंक्तियां शतप्रतिशत कामयाबी दिलाती हैं. क्योंकि इसमें असंभव शब्द का कोई संबंध नहीं हैं.

नैपोलियन बोनापार्ट की तरह मान कर चले कि आपके शब्दकोश में भी ‘इंपासिबल’ जैसा कोई शब्द है ही नहीं. यदि यह शब्द आपके जीवन मंे नहीं है तो आप कामयाबी के शिखर पर होगें.

अनेक लोगों के दिमाग में किसी भी काम को शुरू करने से पहले ही यह बात आती है कि पता नहीं मैं इसे कर पाउगा या नही, पता नहीं मैं कामयाब रहूंगा या नहीं.

इस तरह की सोच रखने वाले व्यक्ति में असंभव शब्द बूरी तरह से हाबी होता हैं, जो उसे किसी भी काम को करने से रोकता हैं. उसकी सफलता में बाधा डालता हैं. उसे सफलता से कोसो दूर पीछे ले जाता हैं और आगे बढ़ने से रोकता हैंै.

क्या मैं सफल हू पाउगा, क्या मैं अमीर बन पाउगा, जैसे असंभव वाले शब्द को आप अपने जीवन मंे शामिल करते है तो यह आपको डरपोक बनाएगा और किसी भी काम को करने से रोकेगा. वह आपको आगे बढ़ने से रोकेगा और आपको भीड़ का हिस्सा बनाकर रखेगा.


             
   

सफल होना है तो असंभव जैसे शब्दों को अपने जीवन से निकाल फेकना होगा. भूल जाएं कि इस तरह का कोई शब्द होता है. आपको बार बार अपने दिमाग को निदेश दे कि हर काम संभव है, मैं इस काम को कर सकता हूं, मैं सफल हो सकता हूं, मैं अमीर बन सकता हूं. खुद में ‘आई कैन विन’ की टेंडेंसी को विकसित करनी होगी. ‘ट्राई एण्ड ट्राई’ यानी कोशिश और कोशिश की नीति पर चलना होगा. देखना एक दिन आप सफल हो जाएगें, अमीर बन जाएंगे.

आपने देखा है वैज्ञानिकों के लिए कोई भी काम असंभव नहीं है. यदि वे किसी भी काम को असंभव मानकर बैठ जाते तो क्या आज मंगल पर पहुंच पाते.

सफल व्यक्तियों के जीवन में असंभव जैसे शब्द का कोई अस्तित्व नहीं होता हैं. वे असंभव जैसे शब्द को जानते या पहचानते तक नहीं हैं. वे जिस भी काम को करते है सिर्फ संभव समझ कर ही करते हैं. आप भी किसी काम को करें तो यह सोच रखकर ही करें की यह करना संभव है. 

अंगे्रजी में इंपाॅसिबल शब्द काफी मशहूर है. इंपाॅसिबल शब्द को जब अलग करेंगे तो आपको मिलेगा आई, एम, पाॅसिबल जिसका अर्थ होता हैं मैं सफल हूं. जब इंपाॅसिबल अपने आप में पाॅसिबल है तो फिर यह असफल कैसे हो सकता हैं?

आप भी इस शब्द को बदल कर रख दें. इंपाॅसिबल को आई एम पाॅसिबल में बदल दें. यदि आप ऐसा कर सकते हैं तो आपको अमीर बनने से कोई नहीं रोक सकता है.

फिर मिलेंगे एक नई जानकारी के साथ गुडवाय टेक केयर.

No comments:

Post a Comment